पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं गणेश शंकर विद्यार्थी-- एसडीएम कुंडा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 March, 2022 14:47
- 491

प्रतापगढ
25.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं गणेश शंकर विद्यार्थी:-एसडीएम कुंडा
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के विकास खंड कुंडा के सुजौली गांव में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कुंडा द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम में जुटे वक्ताओं ने समाज और पत्रकारिता के लिए उनकी सेवाओं को याद किया। कहा, वे हमेशा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। सभी ने उनके आदर्शों पर चलकर पत्रकारिता के मूल्यों को बाजारवाद की विभीषिका से बचाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। एसडीएम ने कहाकि गणेश शंकर विद्यार्थी एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार तो थे ही इनके साथ ही वे एक समाज सेवी भी थे। वह ऐसे पत्रकार थे,जिन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेजी शासन की नींव हिला दी थी। वह आज के पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम में अतिथियों एवं पत्रकारों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया व संचालन प्रांतीय संयुक्त सचिव डा. विजय यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक तहसील इकाई के महामंत्री दिलीप साहू ने आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रांतीय प्रभारी मुन्ना मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय,मंडल संयुक्त सचिव आनंद शुक्ला,जिला महामंत्री कुलदीप कुमार,तहसील अध्यक्ष अजय मिश्रा,उपाध्यक्ष रोहित पांडेय,मीडिया प्रभारी अंकुश यादव, लोकेश मिश्रा,सुनील त्रिपाठी,नितिन नामदेव,समाजसेवी राजेश प्रभाकर सिंह, डा. मदन मौर्या,प्रदीप साहू,संदीप साहू,सोनू साहू आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments