गर्भवती महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव

गर्भवती महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

गर्भवती महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव 

मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप 


एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने मौका मुआयना कर दिए जांच के आदेश

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पूरब गांव में 24 वर्षीय गर्भवती महिला सबीना बानो का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में तख्त पर पड़ा मिला। गले पर रस्सी के कसाव के निशान मौजूद थे। मृतका के मायके में सूचना देने के बाद उसका पति और ससुर मौके से गायब हो गये। मृतका की ननद व पहली पत्नी के बेटे और बेटी शव के पास कमरे में बैठे मिले। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।


सूचना पाकर एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी व इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मोहनलालगंज थाने में तहरीर दी। एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए जांच का आदेश दिये हैं।


मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पूरब गांव का है। जहाँ बाराबंकी जिले के सेखवामऊ निवासी हजरत अली ने डेढ़ वर्ष पहले बेटी सबीना की शादी कल्ली पूरब निवासी आस मोहम्मद से की थी। सबीना के चाचा इंसान अली के मुताबिक आस मोहम्मद की यह दूसरी शादी थी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। पहली पत्नी से 2 बच्चे सायरा बानो (4) मोहम्मद शमी (3 वर्ष) है। इंसान अली ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सबीना के पति आस मोहम्मद ने अपने ससुर हजरत अली को फोन कर बेटी सबीना द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी।


इसके बाद मैं अपनी भतीजी सबीना के घर पहुंचा तो उसका पति और उसके पिता मोहम्मद इस्लाम घर पर मौजूद नहीं थे। जब सबीना के पति को फोन किया तो पता चला कि वह बाराबंकी ससुराल में सूचना देने आ गया है। चाचा इंसान अली के मुताबिक उसकी भतीजी गर्भवती थी और अभी 20 दिन पहले ही मायके से अपनी ससुराल आई थी। फिलहाल मृतका सबीना के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।


वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी जांच पड़ताल के लिए मौके पर बुलाया और नमूने भरवाए। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे का कहना है कि तहरीर पर जांच की जा रही है। मोहनलालगंज पुलिस को मौके पर कोई रस्सी या अन्य सामग्री नहीं मिली जिससे गला कसा जा सके। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *