गोरियाबाद चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट
 
                                                            गोरियाबाद चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट
महिला बुरी तरह घायल।* जनपद अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरियाबाद चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट दर्दनाक हादसे में महिला बुरी तरह से घायल जायस जगदीशपुर रास्ट्रीय राज मार्ग पर जायस की तरफ से आरहे डम्फर से एक महिला को कुचल दिया बताया जा रहा कि महिला निवासी शिवपुर जामो की है वह दवा के लिये अपने एक 4 माह के बच्चे को लेकर गोरियाबाद आई थी उसको प्यास लगी तो पानी पीने सड़क के किनारे नल पे गई और वापस आरही थी कि अचानक जायस की तरफ़ से आरहे डम्फर ने कुचल दिया और महिला ट्रक के नीचे फस गई जिससे उसका बाय पैर पूरी तरफ से फट गया है और वह बहुत बुरी तरह से घयल हो गई है मोके पर पहुचे लोगो ने ड्राइवर को पकड़ लिया और 112 न0 को फ़ोन किया मौके पर पहुची पुलिश ने एमबोलेन्स को बुलाया और प्राथमिक उपचार के लिये जगदीशपुर भेज दिया।
तहसील संवाददाता सरवर अली
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments