महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा में 30 टॉयलेट बनाने घोषणा

महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा में 30 टॉयलेट बनाने घोषणा

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

Report, Vikram Pandey 

महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा में 30 टॉयलेट बनाने घोषणा, जिनमे 9 पिंक टॉयलेट,  पहले पिंक टॉयलेट भूमि पूजन और शिलान्यास


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 9 पिंक टॉइलट बनाने का फैसला लिया है। जिसका शिलान्यास और भूमि पूजन  केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, धीरेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार सहित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने किया था। सीईओ नरेंद्र भूषण ने इस अवसर पर कहा कि ग्रेटर नोएडा विश्व स्तरीय सुविधाओ के साथ आगे बढ़ रहा हैं और जल्द ही एक मॉडल सिटी के रूप में बदल जाएगा। 

तस्वीरों में शहर में बनने वाले 9 पिंक टॉइलट में से पहले पिंक टॉइलट शिलान्यास और भूमि पूजन पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने किया इस अवसर नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विद्यायक धीरेंद्र ठाकुर, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण भी मौजूद थे।

इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा आज पिंक टॉयलेट उद्धघाटन इसलिए भी खास है क्योंकि आज पूरे विश्व मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। बताया कि 30 टॉयलेट बनाने का टेंडर जारी किए गए है। इसी कड़ी में आज पहली पिंक टॉयलेट का शिलान्यास किया गया है, ये टॉयलेट महिलाओं को जरूरी महिलाओं के लिए सुबिधा से लेस होगी और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उनके सम्मान में ये कदम बढ़ाया गया है। आगे और कई योजनाएं हम ला रहे है ताकि हम यहाँ की महिलाओं, छात्राओं को रोजगार व अवसर दें सके। 

नोएडा विधायक ने अपने कहा कि हमारा समाज और हमारा अस्तित्व बिना नारी शक्ति के क्षणहीन है, हम कुछ भी नही है। हमारे समाज मे महिलाओं की आधी आबादी है। लेकिन उन्हें अवसर न मिलने की बजह से हमारे दिमाग मे एक विचार बन गया कि महिलायें कमजोर है लेकिन मुझे लगता है कि उनसे बड़ी कोई ताकत नही है। और उनके बिना हम कुछ भी नही है। हमे महिलाओं के साथ चलना चाहिए इसी से हमारा कल्याण है। 

जेवर विधायक ने बताया कि जब से हमारी सरकार केंद्र व राज्य में आई है तब से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित न महसूस कर गौरवान्वित व सुरक्षित महसूस करती है। वही सरकार जो सपना देख रही थी उसी आधार पर हमारे समाज में महिलाओं को मुख्य धारा में लाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक प्रयास है जिसके चलते आज पिंक टॉयलेट का उद्धघाटन किया गया है। इसके साथ जो यहाँ स्मार्ट सिटी बनाये जा रहे है हमारा प्रयास है वहाँ पर बैठने के लिए एल कॉमन रूम व लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए। जिसके बाद ज्ञान हांसिल कर महिलाये आगे बढ़ सके और हमारे राष्ट्र को आगे बढ़ने में सहयोग करें। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *