ग्रीन जोन वाले जिले में कोरोना की दस्तक

PRAKASH PRABHAW NEWS
Report ---
ग्रीन जोन वाले जिले में कोरोना की दस्तक
जो जिला अब तक वैश्विक महामारी से अछूता था उन जिलों में शुमार था जहां वैश्विक महामारी ने अपने पैर अब तक नहीं पसारे थे उस वक्त जिले में हड़कंप मच गया जब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी गई
अदनान पुत्र अबरार मूलता निवासी मोहान का रहने वाला युवक मौजूदा समय में शहर कोतवाली क्षेत्र किला कि किसी किराए के कमरे में रहता था जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
कोरोना मरीज की पुष्टि होते ही जिला वासी सकते में आ गए ये युवक भी उन्हीं में से एक है जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे
वहीं इससे जुड़े हुए लोगों की जानकारी ट्रैवल हिस्ट्री भी खागा री जा रही है साथ ही स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है
जहां युवक निवास करता था उस एरिया को सील कर दिया गया आने जाने कि सभी मार्गों को बंद कर दिया गया
Comments