ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तालाब में गिरे साँड़ को सुरक्षित निकाला

ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तालाब में गिरे साँड़ को सुरक्षित निकाला

ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तालाब में गिरे साँड़ को सुरक्षित निकाला

पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


जहानाबाद/ फतेहपुर             ग्राम प्रधान की सूझ बूझ एवं  फायर पुलिस द्वारा कठिन परिश्रम के बाद तालाब में गिरे सांड को जीवित  निकाला गया विकास खण्ड देवमई की ग्राम पंचायत मिर्जापुर मकरंदपुर में शुक्रवार की देर रात कुत्तों के दौडाने पर एक सांड आबादी के अंदर एक तालाब में कूद गया तालाब से बाहर निकलने के चक्कर में वह तालाब की घांस और बेल में बुरी तरह फंस गया गांव वाले उसको निकालने की हरचंद कोशिश करते रहे लेकिन कामयाबी न मिल सकी गावं वालों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सैय्यद शानदार नक़वी को दी  सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान द्वारा फायर स्टेशन कर्मियों को अवगत करा कर अपना  ट्रैक्टर व रस्सा लेकर तालाब जा पहुंचे थ़ोडी ही देर मे फायर कर्मी  भी आ गए दोनों की सूझबूझ तथा गांव वालों की मदद से चार घंटे लगातार मेहनत के बाद सांड को तालाब से जीवित निकाल लिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *