ग्राम प्रधान सदस्यों को गोपनीयता की दिलाई गई शपथ

PPN NEWS
ग्राम प्रधान सदस्यों को गोपनीयता की दिलाई गई शपथ
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
तिलहर विकासखंड के ग्राम जोधपुर नवदिया में प्रधान व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई लॉकडाउन के मद्देनजर आज अनेक ग्राम पंचायतों में शपथ का आनलाइन कार्यक्रम संपन्न हुआ उधर जोधपुर नवदिया से निरंतर प्रधान पद पर काबिल रामबेटी व मनोनीत सदस्यों को ग्राम विकास अधिकारी पंकज गंगवार ने कोविड-19 का पालन करते हुए ऑनलाइन शपथ दिलाई इस मौके पर प्रधान पुत्र अनुरुद्ध सिंह,( पहलवान) ने शपथ में सम्मिलित सभी लोगों का आभार प्रकट किया तथा मुख्य रूप से झब्बू सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य व श्याम पाल, प्रेमपाल, विमलेश आदि अनेक लोग उपस्थित रहे तथा प्रधान पुत्र अनुरुद्ध सिंह ने सभी से करोना महामारी के चलते गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है तथा गांव का सैनिटाइजेशन व मास्क वितरण किए आदि।
Comments