ग्राम प्रधान ने मास्क व अन्य सामग्री वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस के विषय मे जागरूक किया

ग्राम प्रधान ने मास्क व अन्य सामग्री वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस के विषय मे जागरूक किया

Prakash Prabhaw News

ग्राम प्रधान ने मस्क व अन्य सामग्री वितरित कर लोगो को कोरोना वायरस के विषय मे  जागरूक किया।


    
महमूदाबाद , सीतापुर।        
                          
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद  के  ब्लॉक पहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरौली में कोरोना वायरस के चलते ग्राम प्रधान सुशील कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत सिरौली के सिरौली पुरवा गांव  में मस्क  व अन्य सामग्री को वितरण कर आम जन मानस को घर से बाहर ना निकलने की सलाह देते हुए उन्हें यह भी बताया कि यदि मेरी ग्राम पंचायत का कोई भी सदस्य किसी अन्य दूसरे जिले में यदि है तो वह व्यक्ति वहीं रुका रहे है।और महामारी से जब तक  छुटकारा नहीं मिलता है तब तक वह लोग वहीं पर रहे ।और यह भी बताया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति अपने गांव में आता जाता नजर पड़ता है।तो तत्काल में इसकी जानकारी देकर मुझे अवगत कराएं। और अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले गांव की नालियों में जगह जगह पर पहुंच कर दवाइयों का छिड़काव करवाया और और ग्राम प्रधान ने  सभी लोगों को  मास्क के साथ साथ डिटॉल  साबुन भी वितरण कर । अपनी ग्राम पंचायत में रहने वाले सभी जनमानसो के सुखमय जीवन ब्यतीत करने के लिए ईश्वर  से कामना करते हुए ।सिरौली ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग जब तक महामारी खत्म नही हो जाती हैं। तब तक आप लोग अपने अपने घर मे रहे।और आप सभी अनावश्यक गांव के बाहर न निकले ।अन्यथा आप बिना कार्य के रोडो पर इधर उधर धूमते हुए पाये जाते है। तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस लिए सिरौली ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासियो सहित आप अपने घर पर रहे । जिससे कि आप और आपका परिवार स्वास्थ्य रहे , सावधान रहें , और सुरक्षित भी रहें।

 

रिपोर्ट :  मनोज कुमार महमूदाबाद  सीतापुर ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *