ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद मेम्बर की सहमति व चुनाव से बनाए गए नए ग्राम प्रधान
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 22 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद मेम्बर की सहमति व चुनाव से बनाए गए नए ग्राम प्रधान
कौशाम्बी जनपद के नेवादा ब्लाक के खोपा गांव के प्रधान मातादीन की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रधानी निरस्त हो गई थी। सदस्सयो के द्वारा चुनाव कराया गया, जिसमे पूर्व प्रधान कामरुज्जमा के नेतृत्व में 8 सदस्सयो ने अपना मत दे कर नंदलाल विजय बनाया। 1 वोट से प्रकाश चंद्र पराजित कर। वर्तमान प्रधान घोषित हुवे। ग्रामीणों मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी। इस बीच बीच गांव के सभ्रांत व्यक्ति गण मौजूद रहे।
Comments