ग्राम पंचायत कोसम इनाम मे सम्पन्न हुई निगरानी समिति की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
मई 18-05-2020
ग्राम पंचायत कोसम इनाम मे सम्पन्न हुई निगरानी समिति की बैठक
कौशाम्बी । कौशाम्बी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसम इनाम मे निगरानी समिति की बैठक सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवम कुमार यादव के नेतृत्व में आहूत की गई । जिसमे निगरानी समिति के सभी सदस्यों के साथ ग्राम सभा के अन्य सदस्य मे प्रतिभाग किये। बैठक मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की गई।मुख्य रूप से बाहर से आये हुए व्यक्तियों की कैसे देख रेख की जाये इस पर चर्चा किया गया।सेक्टर मजिस्ट्रेट महोदय ने प्रवासियों को 21 दिन तक कैसे रहे इस चर्चा की गयी । जैसे उनको मास्क लगाकर ही रहना है। साथ ही साथ उनको साबुन से हाथ दिन में चार से पांच बार धोना है । मौजूद ग्राम प्रधान फूला यादव आशा बहू सरोज सिंह , मीला देवी , कमला देवी , सचिव सत्य प्रकाश पांडेय , प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह कोटेदार कौशिल्या देवी आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
Comments