गरीब मजदूर की तालाब में डूबने से मौत

Prakash Prabhaw
गरीब मजदूर की तालाब में डूबने से मौत
मोहनलालगंज
शशांक मिश्र
मोहनलाल गंज, लखनऊ। कोतवाली मोहलालगंज क्षेत्र के सिसेण्डी गांव में एक व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई।
सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सिसेण्डी गांव के निवासी बाबूलाल (45) पुत्र स्व. रामप्रसाद रैदास जो अपने प्रयोग के लिए तालाब में लगा बेहया की डण्डी तोड़ रहे थे। तभी उन्हें अचानक ही मिर्गी का दौरा आने से वह तालाब में डूब गये।
सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और पत्नी व बच्चे सहित अन्य परिजन रोते बिलखते तालाब किनारे पहुंचे सूचना के काफी देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। तालाब में डूबे व्यक्ति को सिसेण्डी गांव के ग्रामीणों की मदद से निकला गया।
प्रभारी निरीक्षक जी.डी. शुक्ला ने बताया की थाना क्षेत्र के सिसेंड़ी गांव निवासी बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद मिर्गी का दौरा होने की बीमारी थी जिनकी तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई ।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने पंचायत नामा भरने की कार्रवाई कर रही थी। मृतक बाबूलाल के परिवार में पत्नी प्रेमा तीन बेटे सुभाष, विकास, विशाल और एक बेटी सुभाषिनी जो सबसे बड़ी है।
Comments