गरीबों के निबाले पर कोटेदार ने डाला डाका

गरीबों के निबाले पर कोटेदार ने डाला डाका

गरीबों के निबाले पर कोटेदार ने डाला डाका


ब्यूरो, उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


कोटेदार की दबंगई से परेशान हैं ग्रामीण,  बंडा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर झंझरिया गांव का मामला


बंडा(शाहजहांपुर)। कोटेदार पर आरोप है कि सरकार द्वारा तय मात्रा से 500 से 1 किलो तक कम राशन देता है। अगर कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है,तो वह यह कहकर उसे भगा देता है की मशीन खराब है।शाम को आना शाम को पहुंचने पर सुबह बुलाता है। ऐसे ही कई दिन लोगों से चक्कर कटवाता है । मनमानी तरीके से कोटेदार अपने कुछ गुंडों के साथ महीने में एक दिन राशन बांटने बैठता है और घटतौली कर ग्रामीणों को अनाज देता है। कई बार शिकायत करने के बावजुद भी अभी तक इस दबंग कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

रोशन जहां पत्नी जलालुद्दीन ने थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया की मेरा लड़का मोबीन पुत्र जलालुद्दीन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर  गल्ला लेने गया कोटेदार के लड़के ने सुबह गल्ला देने की बात कहीं तो मोबीन सुबह जब गल्ला लेने पहुंचा तो उसने दूसरे दिन आने की बात कही जब वह दूसरे दिन पहुंचा तो फिर मशीन खराब होने की बात कहकर फिर  टालने लगा दोनों के बीच कहासुनी हो गई  और शाम 7:00 बजे कोटेदार के लड़के उर्वेश अमन पुत्र समीम नत्थू, युसुफ ने मोबिन के घर पहुंच कर दरवाजे पर गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने मोबीन को डंडों से पीटना शुरू कर दिया जब बचाव के लिए मोबीन की मां आई तो उन्हें भी डंडों से मारा पीटा जिससे उनके दाहिने हाथ में काफी चोट आई।

सभी जान बचाकर किसी तरह से बचे। सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले इस कोटेदार की दबंगई के आगे ग्रामीणों का भी वश नहीं चलता, प्रशासन भी कोटेदार के खिलाफ कोई एक्शन लेने से दूर भागते हैं।

जिसका नतीजा है कि दिन व दिन कोटेदार पति समीम की दबंगई बढ़ती जा रही है और मनमाना राशन बांटने का विरोध करने वाले लोगो के साथ गाली गलौज व मारपीट तक की जाती है।

बहरहाल कोटेदार की दबंगई की शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है यह आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन इतना जरूर है कि गरीबों के मुंह का निवाला छिनकर कोटेदार अपनी जेब भरने में लगा हुआ है और उसे रोकने वाला भी कोई नहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *