गरीबों की मदद करने में राजीव मिश्रा के थक नहीं रहे है कदम

गरीबों की मदद करने में राजीव मिश्रा के थक नहीं रहे है कदम

Prakash Prabhaw News

लखनऊ :

गरीबों की मदद करने में राजीव मिश्रा के थक नहीं रहे है कदम 


रिपोर्ट , इज़हार अहमद 

आज पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से परेशान है वहीं कुछ लोग इस महामारी में भी गरीबों की सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं।   आपको बताते चलें कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से आज हिंदुस्तान ही नहीं वरन समूचा विश्व काफी परेशान है, इस विषम  स्थिति को देखते हुए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीसरे लॉक डाउन का आदेश दे दिया है, जिससे कोरोना जैसे बिमारी से  बचा जा सके। इस लॉक डाउन में प्रदेश की सरकारों ने गरीबों के लिए राशन पानी की समुचित व्यवस्था की हुई है  इस वैश्विक महामारी के समय जहां राज्य सरकार गरीबों की हर संभव मदद कर रही हैं उसी में कुछ प्राइवेट संस्थाएं भी है जो गरीबों की सेवा करने से पीछे नहीं हट रही हैं। 

आज हम बात करेंगे ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा की। जब से यह लॉक डाउन स्टार्ट हुआ है तब से आज तक ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा गरीबों की निस्वार्थ सेवा करते चले आ रहे हैं। वह गली-गली मुहल्ले -मुहल्ले स्वयं  जाकर गरीबों को सोशल डिस्टेंसिंग का  उचित पालन करते हुए राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। 


आज थाना आलमबाग के अंतर्गत श्रम विहार नगर में राजीव मिश्रा ने कईयों गरीब लोगों को कच्चा राशन वितरण किया।  राशन वितरण करने से पहले उन्होंने गरीबो को फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया फिर उचित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन वितरण  जैसा महान कार्य किया। इस राशन वितरण कार्य को उन्होंने अकेले नहीं किया बल्कि उसी मोहल्ले के एक सम्मानित बुजुर्ग मैनेरज साहब और प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (पीपीएन) के संपादक  मो० रईस से भी राशन सामग्री गरीबों को वितरित करवाई। 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (पीपीएन) से बात करते हुए राजीव मिश्रा ने बताया कि यह कार्य करते हुए उन्हें एक सुख की अनुभूति होती है कि वह इस प्रकार के सामाजिक कार्य को करते समय ऐसा महसूस करते हैं कि वे अपने माता-पिता भाई बहनों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया की यह वह लोग हैं जो कभी स्वयं काम करके अपना जीवन यापन करते थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से ऐसे परिवार काफी परेशान है।  मैं तो सिर्फ मानवता हित के लिए कार्य कर रहा हूं और यह समझ रहा हूं कि यह कार्य मैं किसी गैरों के लिए नहीं कर रहा हूं बल्कि अपने भाई-बहनों माता और पिता के लिए कर रहा हूं। इनकी सेवा करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष होता है कि कम से कम मैं इस लायक हूं कि अपनी मां, बहनों और पिता की सेवा कर सकूं।  

जाते जाते राजीव  मिश्रा ने लोगों से कहा की मै गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्त्पर्य रहता हु और रहूंगा।   

इस सम्पूर्ण कार्य को योजनावद्ध तरिके से पूरा करने में स्थानीय निवासी अशोक मौर्या , सत्यवान पांडेय और ब्रह्म अनुभिति के ब्यूरो कमल किशोर का बहुत बड़ा योगदान रहा।  

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *