गरीब बच्चों के द्रोणाचार्य बनेंगे दिव्यांग समाजसेवी कुमार सागर।

गरीब बच्चों के द्रोणाचार्य बनेंगे दिव्यांग समाजसेवी कुमार सागर।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
दोस्तो जैसा कि आप सब जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण देश का प्रत्येक नागरिक आज आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। जिसके कारण परिवार का मुखिया अपने परिवार का भरण पोषण करने मे असमर्थ है। ऐसे में उसके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए किसी भी ट्यूशन या कोचिंग मे कैसे भेजे। तो अब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपके बच्चे को हमारी संस्था निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। ताकि आपके बच्चे पैसों की कमी के कारण अच्छी शिक्षा से वंचित न रह जाए। वे भी पढ़ लिख कर अपने सपनों को पूरा कर सके। इसके लिए आपको कुछ मानक पूरे करने होगे जो ये दर्शाएगे की आप वास्तव में गरीब परिवार से संबंधित हैं और हमारे इस सेवा कार्य में शामिल होने के पात्र हैं। सरकार के आदेशानुसार जब भी शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा। ठीक उसके 2 दिन बाद ही संस्था मे प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। संस्था मे प्रवेश लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
Comments