मोहनलालगंज के गौरा गांव में सुरक्षित खेल मैदान की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला

मोहनलालगंज के गौरा गांव में सुरक्षित खेल मैदान की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला

PPN NEWS

मोहनलालगंज के गौरा गांव में सुरक्षित खेल मैदान की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज नगर पंचायत के ग्राम गौरा की सरकारी भूमि की पैमाइश और कब्जा हटाने गई तहसील की राजस्व कर्मचारियों की और नगर पंचायत की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया राजस्व के दस्तावेज फाड़ दिए रुपए और मोबाइल छीन लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को नगर पंचायत के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार ने राजस्व टीम गठित करके खेल का मैदान की सुरक्षित भूमि का सीमांकन करने के लिए तहसील मोहनलालगंज के ग्राम गौरा में भेजा था साथ में नगर पंचायत की टीम भी गई थी। जैसे ही राजस्व टीम के सदस्य लेखपाल सुनील शर्मा, शैलेंद्र कुमार वर्मा और महताब अली ने खसरा संख्या 1237 जोकि खेल का मैदान सुरक्षित श्रेणी में दर्ज है का सीमांकन कार्य शुरू किया तुरंत राम भजन पुत्र माता प्रसाद, सजीवन पुत्र माता प्रसाद, अमित पुत्र रामकरन और प्रेमा पत्नी माता प्रसाद निवासी ग्राम गौरा ने सीमांकन कार्य रोते हुए राजस्व टीम पर अवैध असलहों,लाठी डंडा,कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया।

ग्रामीण राम सजीवन ने लेखपाल के हाथ से खतौनी खसरा नक्शा आदि दस्तावेजों को छीन कर अपनी मां को दे दिया और फिर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। ग्रामीणों ने राजस्व टीम और नगर पंचायत की टीम से मारपीट की तथा लेखपाल सुनील शर्मा से 2700 रुपए और मोबाइल छीन लिया।

मारपीट बीटीसी नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा 112 नंबर पर दी गई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों को बचाकर आरोपी ग्रामीणों सहित सभी को थाने ले आई जिसके बाद लेखपाल सुनील शर्मा के प्रार्थना पत्र पर एफ आई आर दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है की विवादित भूमि पर धान की फसल लगी है और खड़ी फसल में पैमाइश करना निराधार है वही राजस्व कर्मचारियों का कहना है कि सुरक्षित भूमि पर किसी भी रूप में अतिक्रमण करके कब्जा करना माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राजस्व कानूनों के विरुद्ध इसलिए गैरकानूनी कब्जा कभी भी हटाया जा सकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *