जयंती पर संविधान निर्माता को किया गया नमन एवं सर्वसम्मति से बदला गया गांव का नाम
 
                                                            प्रतापगढ
15.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जयंती पर संविधान निर्माता को किया गया नमन एवं सर्वसम्मति से बदला गया गांव का नाम
प्रतापगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती गुरुवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संस्थाओं, राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को याद करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इसी दौरान सभी ग्रामवासियों के सहमति से दिनांक - 14-4-22 को प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय के अन्तर्गत ग्राम सभा उमरा पट्टी रजहरी का नाम बदलकर रजहरी की जगह "अम्बेडकर नगर" रखा गया और अम्बेडकर जयन्ती को भी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता हीरा दुबे तथा मुखिया  के रूप में अनोखे लाल, शारदा प्रसाद, त्रिभुवन नाथ, धनीराम। एवं समस्त ग्रामवासी देवा(विनोद) डॉ. राजेश, देवेन्द्र यादव, सोहित, बृजेश द्विवेदी, टिंकू सिंह, संजय कुमार, रामकुमार , शिव कुमार,अशोक कुमार,शिवा मनोज कुमार सहित सभी ग्रामीण ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।जयन्ती समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में ब.स.पा. नेता एडवोकेट सुशील गौतम, बसन्त लाल राव और भा.ज.पा. नेता पवन गौतम ने भी आकर समारोह को और भी भव्य बनादिया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments