गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये --जिलाधिकारी

गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये --जिलाधिकारी

प्रतापगढ


22.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये-जिलाधिकारी



प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी, किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत नही की जायेगी और सभी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें, राष्ट्रगान करेगे तथा भारतीय गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता की शपथ भी लेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये गणतंत्र दिवस समारोह सुव्यवस्थित एवं सादगी के साथ मनाया जाये। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाये। उन्होने कहा कि चौराहों पर जो महापुरूषों की प्रतिमायें स्थापित की गयी है उनकी साफ-सफाई करायी जाये तथा माल्यार्पण किया जाये। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के हित तथा विकास के लिये संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जनसाधारण को बताया जाये। सभी धर्मो और सम्प्रदायों के लोग भारत के नागरिक है और उनमें शांति, पारस्परिक सद्भाव व एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है इसके लिये लोगों को प्रेरित और तैयार किया जाये, इसके साथ ही उन्हें कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करके अच्छा वातावरण बनाया जाये। गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *