उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित

प्रतापगढ़ 



26.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित 



प्रतापगढ।जनपद में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ0 नितिन बंसल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व शांति एवं सद्भावना के प्रतीक स्वरूप आकाश में गुब्बारे छोड़े गये तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जनपद प्रतापगढ़ पुलिस के सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण को, पुलिस महानिदेशक कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रदत्त मेडल/प्रमाणपत्र से सम्बन्धित पुलिस अधि0/कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।01.  क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉ0 अतुल अंजान त्रिपाठी (सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र)।02.  क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय (सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र)। 03.  मु0आरक्षी ना0पु0 श्री गंगासागर जी (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य)।04.  मु0आरक्षी ना0पु0 श्री राजकुमार सिंह (पुलिस पदक एवं स्क्रोल) ।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद के दो आरक्षी 01. आरक्षी सुमित थाना कन्धई 02. आरक्षी जगदीश कुमार थाना कन्धई को सराहनीय कार्य हेतु 1,500-1,500/- रू0 नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही जनपद पुलिस के अन्य सहरानीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *