एस टी एफ टीम ने गाँजे की बड़ी खेप के साथ दो तश्करों को किया गिरफ्तार

एस टी एफ  टीम ने गाँजे की बड़ी खेप के साथ दो तश्करों को किया गिरफ्तार

एस टी एफ  टीम ने गाँजे की बड़ी खेप के साथ दो तश्करों को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज

रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह

खागा/ फतेहपुर।

अवैध गाँजा तश्करों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत  एस टी एफ  टीम प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी व ज्ञानेंद्र कुमार राय, ने कांस्टेबल विनोद सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, प्रभाकर पाण्डेय, प्रशांत सिंह, एवं आरक्षी शिवबीर सिंह की संयुक्त टीम के साथ  दो गाँजा तश्करों सचिन शर्मा पुत्र मैदान लाल निवासी गली नम्बर तीन राजनगर, थाना किशनपुरा पानीपत हरियाणा व हनीजतिन पुत्र उमेश निवासी पार्ट 68, बोहर थाना अर्बन स्टेट सेक्टर- 3 रोहतक, हरियाणा को कोतवाली क्षेत्र के मंझिलगांव टूल टैक्स से गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से  टीम ने एक ट्रक व ट्रक की केबिन में रखा 2 कुन्तल 90 किलो अवैध गाँजा भी  बरामद किया है।

बरामद गाँजे की अनुमानित कीमत 70 लाख बताई जा रही है। एस टी एफ की 

 पूंछतांछ के दौरान तश्करों ने गाँजे की खेप को विशाखा पट्टनम से गुड़गांव ले जाने की बात स्वीकारी है।

जबकी कन्टेनर चालक ने गाँजे के बावत अनभिज्ञता जताते हुए कुछ और ही बयानबाजी की है।

जिसके अनुसार उसके एक नजदीकी रिश्तेदार कन्टेनर मालिक अरुण शर्मा ने फोन कर उसको कन्टेनर को विशाखा पट्टनम से लोड कर गुड़गांव में खाली करने की बात कही थी।

एस टी एफ ट्रक मालिक अरुण की तलाश में जुट गई है।

टीम ने गिरफ़्तार किये गये तश्करों को बरामद गाँजे की खेप के साथ कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *