गाँजा विक्रेताओं की तलाश में पुलिस ने चलाया भांग के ठेकों में चेकिंग अभियान

गाँजा विक्रेताओं की तलाश में पुलिस ने चलाया भांग के ठेकों में चेकिंग अभियान
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही गाँजे की अवैध बिक्री को संज्ञानरत रखते हुए कोतवाली पुलिस ने गाँजा विक्रेताओं की तलाश में नगर की सभी भाँग की दुकानों समेत लगभग आधा दर्जन संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक छापेमारी की।
हलांकि ठेका संचालकों को पुलिस की छापेमारी की सूचना पहले से ही लग गई थी। जिससे सेल्समैनों ने गाँजे की पुड़िया पुलिस के पहुंचने से पहले ही हटा दिया था।
जिससे पुलिस को गाँजा विक्रेताओं की तलाशी में कोई सफलता हाँथ नहीं लगी।
हलांकि नगरीय ब्यापारियों ने पुलिस के इस अभियान को केवल औपचारिकता करार देते हुए कहा कि जब सारा कारोबार पुलिस की मिलीभगत से संचालित किया जाता है। तो फिर गाँजे के अवैध ब्यापार व ब्यापारी को पकड़ना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।
क्यों कि पुलिस इन अवैध माफियाओं को अपनी छापेमारी की पूर्व सूचना जो दे देती है।
जबकी कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने ब्यापारियों द्वारा लगाए गये सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार करार देते हुए कहा की ये अभियान निरन्तर रूप से तब तक चलाया जाएगा। जब तक गाँजे की अवैध बिक्री में पूर्ण विराम नहीं लग जाएगा।
गाँजा बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा। कोई कितना भी बड़ा राजनैतिक रसूख वाला क्यों ना हो।
Comments