अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
24.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अर्न्तजनपदीय मोटर साइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ में हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थाना महेशगंज से उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के लालापुर नहर पुल के पास से 01 व्यक्ति को चोरी की एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल नं0 यूपी 72 एफ 1361 के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर थानाक्षेत्र जेठवारा के सबलगढ़ डेरवा से मो0 रफीक खान उर्फ फौजी को भी चोरी की मोटर साइकिल सहित व उसकी कबाड़ की दुकान से चोरी की हुई मोटर साइकिलों के विभिन्न पार्ट बरामद किये गये।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-1. विमलेश पुत्र मिठ्ठू निर्मल नि0 ढिंगवस थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।2. मो0 रफीक खान उर्फ फौजी पुत्र अब्दुल्ला खान नि0 सबलगढ़ डेरवा थाना जेठवारा प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. एक होण्डा की मोटर साइकिल यूपी 72 एफ 1361 चोरी की।02.एक हीरो पैशन प्रो नम्बर यूपी 72 जेड 6415 चोरी की।03. विभिन्न मोटर साइकिलों के कटे हुए पुर्जे।गिरफ्तारी का स्थान:- दि0 23.03.2022 लालापुर नहर पुल के पास थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।पूछतांछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विमलेश ने बताया कि मौके से जो फरार हो गये वह हमारे साथी थे, हम लोगों का एक गिरोह है। जो हीरो होण्डा मोटर साइकिल आप ने पकड़ी है वह मोटर साइकिल कल रात मैनें व मेरे साथियों ने डेरवा बाजार से चुरायी थी पकड़े जाने के डर से मोटर साइकिल का नम्बर खुरच देतें है। ( जिसके संबंध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0 68/22 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)। तथा जो दूसरी मोटर साइकिल पैसन प्रो है वह भी मैनें व मेरे साथियों ने मिलकर सराय कुंवर गांव से चोरी की थी व उसको रात में ही मो0 रफीक खान उर्फ फौजी कबाड़ वाले को 1300/-रुपये में बेच दी थी तथा पैसों को आपस में बांट लिया था। जिसके संबंध में थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त रफीक खान उर्फ फौजी द्वारा बताया गया कि मेरी कबाड़ की दुकान है, मैं इस कबाड़ के धंधे का फायदा उठाकर चोरी की मोटर साइकिलों को खरीदकर व उन्हें काटकर उनके पुर्जो को अलग-अलग सस्ते दाम में बेंच देता हूॅ।नोट- मौके से फरार अन्य दोनों अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0स0 70/22 धारा 411, 413, 420 भादवि बनाम उपरोक्त सभी। पुलिस टीम-उ0नि0 संजय कुुमार सिंह, उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी, आरक्षी लाल बहादुर वर्मा, आरक्षी प्रिंस जनपद प्रतापगढ़।

Comments