हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती

हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती

Prakash prabhaw news


हर्षौल्लास पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज लखनऊ

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर आज राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा रहा। इसके लिए देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मोहनलालगंज विकास खण्ड अन्तर्गत नगराम क्षेत्र के राज नारायण जायसवाल इण्टर कॉलेज में गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार चतुर्वेदी द्वारा विद्यालय के शिक्षको संग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे यदि दुनिया को शांति के पथ पर चलना है तो उसका एक मात्र रास्ता है कि गांधी जी के बताए रास्ते पर चलते हुए उनके विचारों को अपनाया जाए। साथ ही लोगों से सत्य और अहिंसा के गांधी जी के मंत्रों का अनुसरण करने और स्वच्छ, सक्षम, सुदृढ़ तथा खुशहाल भारत के निर्माण के के उनके स्वप्न को साकार करने का भी आह्वान किया है।  साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार चतुर्वेदी ने विद्यालय परिसर के निकट बनाए जा रहे पशु आश्रय केंद्र को किसी अनियंत्रित स्थान पर स्थानांतरित किए जाने पर उप जिलाधिकारी किसिंग श्रीवास्तव हुआ खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जीडी मिश्रा, ए.के. अवस्थी, ए.के. बाजपेई, एच.के. पांडे, वसीम अहमद, सीमा अवस्थी, गुंजन मिश्रा, रीना बाजपेयी, सुधा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा एसएसडी पब्लिक स्कूल में मानव धर्म मंदिर के सत्संग हाल में विद्यालय के संस्थापक रामानंद सैनी ने भी सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर न सिर्फ स्वंय चलना चाहिए बल्कि बच्चों को भी सही और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *