नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे,गंदगी से बेहाल रेवतापुर वासी

नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे,गंदगी से बेहाल  रेवतापुर वासी

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-शाशक मिश्रा


नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे,गंदगी से बेहाल  रेवतापुर वासी



मोहनलालगंज लखनऊ नगर निगम के बड़े बड़े दावे सिर्फ कागजों में ही सिमट गए है निलमथा के  रेवतापुर उर्फ शकूरपुर में सड़कों पर बहता गंदा  पानी बीमारियों को दावत दे रहा है । मेयर संयुक्ता भाटिया जहां चारों ओर भ्रमण कर चाक चौबंद राजधानी के क्षेत्र को करने में जुटी है वहीं राजधानी में नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के चलते  सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है रेवता पुर गांव में काफी समय से आने जाने वाले मार्गों में  गंदा पानी भरा है।  शिकायत के बावजूद भी नगर निगम पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। जिसके चलते गांव के लोगों को गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ता है।जबकि पिछले वर्ष इसी मौसम में तमाम बीमारियों डेंगू जैसी फैलने से सभी क्षेत्रवासी बेहाल हो गए थे फिर भी नगर निगम कर्मचारियों  द्वारा सफाई कि और ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस समय पूरे विश्व में भयानक महामारी नोवेल कोरोना वायरस बड़ी तेजी के साथ पांव पसार रहा है जिसके चलते सरकार ने सभी आला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का पूर्ण रुप से खयाल रखने को कहा है।इसके बावजूद भी नगर निगम विभाग लापरवाही कर रहा है। यह दूषित पानी लोगों के लिए रोज ,रोज  की समस्याओं का सबब बनता जा रहा है। जबकि वहां के रहने वाले लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर आला अधिकारियों सहित पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा चुके है कि गंदे पानी से उठती बदबू से घरों में रहना मुश्किल हो गया है ।जबकि आस पास के स्कूल भी खुलने वाले है क्या स्कूली बच्चे इसी गंदे बदबूदार  पानी में तैर कर जायेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *