गणेशोत्सव में सहयोग करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

गणेशोत्सव में सहयोग करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

PPN NEWS

गणेशोत्सव में सहयोग करने वाले बच्चे हुए सम्मानित


ब्यूरो उदयवीर सिंह,शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। गणेश चतुर्थी से शुरू होने गणेशोत्सव को धूमधाम से मनाया गया था। गणेेशोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले नन्हें-मुन्नों को सम्मानित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू प‌रिषद के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर चिनौर की माला राम कॉलोनी में हिंदू ही आगे केंद्र पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इसी हिंदू ही आगे केंद्र पर पिछले दिनों गणेश चतुर्थी से नौ दिनों तक श्री गणेश उत्सव मनाया गया था। जिसका आयोजन केंद्र के संचालक अंशुल उर्फ हिमांशु सक्सेना व संरक्षक शेर सिंह विष्ट द्वारा किया गया। गणेशोत्सव में नन्हे-मुन्नों का भी सहयोग रहा।

इनमें से सृष्टि साहनी, नीलेश सक्सेना, अर्नव सिंह व कुनाल सिंह को परिषद के अनुसांगिक संगठन ओजस्विनी की जिला प्रमुख आद्या कृष्ण, एएचपी के क्षेत्रीय गोसेवा प्रमुख कृष्ण कुमार सक्सेना एडवोकेट तथा हिंदू ही आगे केंद्र के संरक्षक शेर सिंह विष्ट ने प्रशस्ति पत्र एवं भारतीय गोदर्शन हमारी गौमाता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर नन्हे मुन्ने काफी उत्साहित दिखे।

इस बीच गोसेवा प्रमुख कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चों को हिंदू धर्म व संस्कृति से परिचित कराने के‌ि लिए धार्मिक आयोजनों में प्रतिभाग कराया जाना जरूरी है। यह बच्चे ही हमारी सनातक संस्कृ‌ति के ध्वजवाहन बनेंगे।

आद्या ने कहा कि ‌हिंदू हित चिंतक डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने समाज को जाग्रत करने का काम कर रहे हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर शालू सक्सेना, मानसी, लवी साहनी, कुसुम सिंह, कवीश कृष्ण आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *