मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2020 17:42
- 441

प्रतापगढ
07.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बारात में आये युवक की दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवकों को स्थानीय सीएचसी मे प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकोग ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली के वासी का पुरवा पूरे अनिरूद्ध निवासी अनिरूद्ध यादव 25 रविवार की रात जलेशरगंज बाजार होते हुए लालगंज क्षेत्र मे किसी बारात मे शामिल होने बाइक से जा रहे थे। लालगंज-जलेशरगंज रोड पर एक मवेशी आ जाने से बाइक असंतुलित हो गयी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हालांकि मृतक अनिरूद्ध ननिहाल भटनी मे रहता था। दोनों बाइकें सडक किनारे खडड मे जा गिरी। दुर्घटना मे बाइक सवार अनिरूद्ध यादव तथा उसके साथ भटनी के मेवालाल कौशल का पुत्र सुरेन्द्र कौशल 34 गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। इधर दूसरी बाइक पर सवार कोतवाली के शिवलाल सिंह का पुरवा निवासी आसाराम के पुत्र प्रकाश यादव 24 व गांव के ही मंगल यादव का पुत्र अतुल यादव 20 भी गंभीर रूप से चुटहिल हो गये। देर रात हुई दुर्घटना की सूचना किसी मंागलिक कार्य से लौट रहे राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को इलाज के लिए सीएचसी ले आयी। इधर जिला अस्पताल पहुंचने पर भटनी निवासी अनिरूद्ध यादव को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना जब घर पहुंची तो परिजनो मे कोहराम मच गया।
Comments