गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अकबरपुर गुहौली गॉव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 11, 2020
राहुल यादव , रिपोर्टर
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अकबरपुर गुहौली गॉव
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबरपुर गुहौली गांव आज गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया । जिससे पुरे गॉव में डर फ़ैल गया । गुहौली गॉव में आज एक अधेड़ दोपहर में अपने घर के बाहर बैठा था । इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिससे कई गोलियां अधेड़ किसान को लगी। गोली लगाते ही अधेड़ व्यक्ति जमीन पर गिर कर तड़पने लगा । जिसे उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश के चलते गोलीकांड की बात प्रकाश में आ रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबरपुर गुहौली गांव निवासी राकेश शुक्ला उम्र लगभग 40 वर्ष सोमवार की दोपहर घर के बाहर बैठे थे । इसी बीच चार युवक उनके घर के पास पहुंचे। जब तक राकेश शुक्ला कुछ समझ पाते युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । जान बचा कर राकेश शुक्ला ने भागने का प्रयास किया। लेकिन वह भाग नहीं सके और गोलियों से वह छलनी कर दिए गए । देखते-देखते राकेश शुक्ला जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। गोली की आवाज सुनकर आसपास पड़ोसियों के साथ-साथ परिजन भी घर के भीतर से बाहर निकल आए । गंभीर अवस्था में घायल राकेश शुक्ला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुयी है ।
मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे हैं । घटना के हमलावरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिया है ।
राहुल यादव, प्रकाश प्रभाव न्यूज़ पिपरी, जनपद कौशाम्बी
Comments