गलत एड्रेस व सेलफोन नम्बर बताकर कोरोना की जांच कराने वाले लोगों पर कमिशनरेट पुलिस ने कसा शिकंजा

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
लखनऊ।
गलत एड्रेस व सेलफोन नम्बर बताकर कोरोना की जांच कराने वाले लोगों पर कमिशनरेट पुलिस ने कसा शिकंजा
इंट्रीग्रेटेड covid-19 कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय द्वारा बनाई गई सर्विलांस कोरोना सेल को हुई फर्जी एड्रेस से 2290 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी। 23 जुलाई से 31 जुलाई तक कराई गई जांच में 2290 लोगों पाए गए पॉजिटिव और उनके एड्रेस व सेलफोन नम्बर पड़े थे गलत, सर्विलांस कोरोना सेल प्रभारी इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पॉजिटिव पाये गए 1171 लोगों की शिनाख्त की, जिन पर की जा रही है उचित कार्रवाई, वहीं अभी 1117 पॉजिटिव पाय गए लोगों की शिनाख्त के सभी प्रयास हैं जारी।
Comments