गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 23 October, 2020 03:16
- 857

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - शिव शंकर सिंह
गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या
मांडा/प्रयागराज। मांडा क्षेत्र के कटका खवास का तारा में एक नवयुवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसी दिल दहलाने वाली घटना से आक्रोशित होकर परिवार एवं गांव के लोगों ने मेजा-मांडा राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचकर मामले से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका खवास का तारा के अंतर्गत 22 वर्षीय विजय राज विंद पुत्र रामदेव बिंद जो कि पेशे से मकैनिक थे कि अज्ञात लोगों ने गला काटकर बड़ी निर्ममता के साथ हत्या कर दी है। इस तरह की घटना से समूचे मेजा मांडा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी प्राप्त होने तक हत्यारे प्रशासन की पकड़ से काफी दूर हैं।

Comments