गली में फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान!

गली में फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान!
गली में फैले कीचड़ से ग्रामीण परेशान! रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी कौशाम्बी:सिराथू तहसील के ब्लॉक कड़ा के दौलतपुर कसार गांव में विकास के मामले में सरकार द्वारा बड़े-बडे़ दावे तो किए जाते है! पर अधिकारियों की अपनी मनमानी और सुस्त रवैये के चलते सरकार द्वारा किए ये दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे है। दौलतपुर कसार गांव में विकास के नाम पर विभाग द्वारा गलियों का निर्माण तो करा दिया पर उनमें पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली सही ढंग से नहीं बने होने से नालियों का पानी ओवरफ्लो होने से आम रास्ते पर फैल रहा है। इसे विभाग की लापरवाही की वजह से रास्ते पर भरे कीचड़ युक्त गंदे पानी मे यहां के लोगों का जीना हराम कर दिया है। बरसात के दिनों में तो यहां से निकलने वाले राहगीरों एवं गाड़ी चालकों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी ओवर फ्लो से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है!
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *