मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालो से लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़,

मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालो से लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट, विक्रम पाण्डे


मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालो से लूटपाट वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने एक लुटेरा घायल, दूसरे को कांबिंग कर पुलिस ने दबोचा

नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर पास के झाड़ियों में छिप गया। उसे भी पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान धर दबोचा। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है, इन बदमाश पर लूट, चैन स्नैचिंग, जैसे दर्जन भर से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज है। बदमाशो के पास से एक टीवीएस स्कूटी, एक तमंचा, कारतूस ,दो कारतूस और तीन लूट के मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस की गोली से घायल बदमाश ऋषभ दयाल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर जंगल में छिपे छोटू  नाम के दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान धर दबोचा। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट को रोकने के लिए पुलिस वाहनो कि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर दो संदिग्ध को देख जांच के रुकने का इशारा करने पर दोनों  भागने लगे पुलिस टीम ने पीछा किया और सैक्टर 54 के सिटी फॉरेस्ट के पास उन्हे घेर लिया तो बदमाशो ने फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें ऋषभ दयाल नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला ऋषभ दयाल कनौज का रहने वाला है दिल्ली में किराए का मकान लेकर रह था और  दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। उसने अपने साथी छोटू अब तक उसने सैकड़ों चैन और मोबाइल लूटे हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *