गोकशी को लेकर बजरंग दल हिंदुस्तान सहित विभिन्न हिंदू संगठनों एवं संप्रदाय में भीषण आक्रोश

गोकशी को लेकर बजरंग दल हिंदुस्तान सहित विभिन्न हिंदू संगठनों एवं संप्रदाय में भीषण आक्रोश

खखरेरू थाना क्षेत्रअंतर्गत गोकशी को लेकर बजरंग दल हिंदुस्तान सहित विभिन्न हिंदू संगठनों एवं संप्रदाय में भीषण आक्रोश

 पी पी एन न्यूज़

 खखरेरू/ फतेहपुर

 खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौली गांव में विगत दिवस हुई गोकशी, गौ हत्याकर गौमांस बिक्री की घटना को लेकर पूरे खखरेरू क्षेत्र के हिंदू समाज में भीषण  आक्रोश व्याप्त है। इस गौकशी की घटना ने फिर एक बार हिंदू धर्म एवं समाज की आस्था पर कुठाराघात किया है।

इस घटना से बेहद आहत बजरंग दल हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने आज खखरेरू कस्बे में इकट्ठा होकर खखरेरू थाने का घेराव  करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर  नारेबाजी की। संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ भी गौकशी की धाराओं में ही मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।

संगठन के कार्यकर्ताओं थाना प्रभारी को चेताते हुए साफ तल्ख़ लहजे में कहा की यदि आगे प्रशासन द्वारा गौ हत्या,धर्म परिवर्तन करने कराने वालों तथा हिंदुत्व के विरोधियों  को यदि संरक्षण दिया जाता है तो बजरंग दल हिंदुस्तान संगठन इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। और विशाल आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की होगी।

थाना परिसर में सभा करते हुए बजरंग दल हिंदुस्तान के  प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडे एवं जिला अध्यक्ष पुष्कर साहू ने कहा कि अभी  हाल ही में माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा सरकार को गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने का सुझाव दिया गया है। एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा गायों एवं गोवंशो के सुरक्षा,पोषण ,संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुक्त हस्त होकर धन व्यय किया जा रहा है। गौ हत्या, गोकशी जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए योगी जी द्वारा कठोरतम कानून व सजा का प्राविधान किया गया है।

उन्होंने  कहा कि इतने कठोरतम कानून होने के बावजूद भी इस तरह के कृत्य करने वालों की हिम्मत की दाद देनी चाहिए। जिसमें कहीं ना कहीं  समाज व सत्ता के आस्तीन के सांपों का भी योगदान जरूर रहा होगा। जो बहुत ही शर्मनाक एवं निन्दनीय है। जिसकी जितना अधिक निंदा की जाए उतना ही कम है।

ऐसे लोग समाज हित के लिये नहीं बल्कि स्वहित के लिये राजनैतिक चोला धारण करते हैं। जिनका उद्देश्य ही केवल सत्ता की आड़ में समाज विरोधी जरायम के अवैध कारोबार को संरक्षण देककर अपनी धन लोलुपता की मंशा को पूरा करना होता है। जो कि धनलोलुपता के कारण इस कदर अंधे व बहरे हो जाते हैं। की उन्हें इस बात तक का ज्ञान नहीं रहता कि क्या सही और क्या गलत है।

 इस मौके पर गौ रक्षा जिला अध्यक्ष आशीष शुक्ला, फतेहपुर उपाध्यक्ष राममिलन अग्रहरी, मंडल सलाहकार रामविलास मिश्रा, खागा तहसील युवा विंग अध्यक्ष विकास मोदनवाल, शिवाकांत मिश्रा,अनिल कुमार, अशोक कुमार, जीतू शुक्ला, राजू सोनकर, राजू  तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, अभय सिंह,तस्यम केसरवानी, सुनील सोनकर, गोपी किशन, मुकेश, घनश्याम, बब्लू, रितिक समेत लगभग तीन सैकड़ा  संगठन कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के अलावा हिन्दू समाज के क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *