गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत जब्त होगी बडे़ अपराधियों की सम्पत्ति ---पुलिस अधीक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 August, 2020 17:52
- 685

प्रतापगढ़
20. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत जब्त होगी बड़े अपराधियों की संपत्ति--पुलिस अधीक्षक
---------------------------------
अपराधियों और लुटेरों के खिलाफ कल से प्रतापगढ़ पुलिस चलायेगी विशेष अभियान कार्यभार संभालने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए प्रतापगढ़ के नवागत पुलिस अधीक्षक । थानेदारों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की हिदायत।गरीब फ़रियादियों को लगे कि पुलिस थाना उनके इंसाफ के लिए है।बड़े लोगों की आवभगत छोड़ गरीबों की फरियाद सुने थाने की पुलिस । बोले एस पी---"चैराहे पर खड़े पुलिसकर्मी काम करते हुए दिखें।"वाहन चेकिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का बयान--"पल्सर और अपाची जैसे दो पहिया वाहनों पर फर्राटे भरते अठ्ठारह साल से पैंतीस साल के युवाओं की हो सघन तलाशी -चेकिंग।"बुजुर्ग ,महिलाएं और स्कूली छात्रों को चेकिंग के दौरान पुलिस न करे परेशान।" प्रतापगढ़ का चार्ज लेने वाले पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मऊ जिले में अपराधियों के खिलाफ की थी कड़ी कार्यवाही। अपनी ईमानदारी की छवि और कार्यशैली के लिए जाने जातें हैं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य।प्रतापगढ़ के पीड़ितों एवं शोषितों को नवागत पुलिस अधीक्षक से है बडी़ उम्मीदें ।न्याय के लिए भटक रहे लोगों में नवागत पुलिस अधीक्षक से हैं बहुत आशाएं ।
Comments