गाजीपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

Prakash prabhaw news
गाजीपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
कमलेश सिंह
खागा/ फतेहपुर
बीती सुबह सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची को इलाज के बाद गाजीपुर पुलिस ने एक क्षेत्रीय दम्पप्ति की गुजारिश पर उनको सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार बीती सुबह गाजीपुर पुलिस ने क्षेत्रियों की सूचना पर थाना क्षेत्र की बहुवा रोड स्थित एक बाग से कपड़ो में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची को बरामद किया था। जिसको लोक लाज के भय से किसी निर्मोही माँ ने कपड़ों में लपेटकर फेंक दिया था। सोमवार को गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने स्थानीय महिला सीमा पत्नी रोहित के सहयोग से बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के बाद चाइल्ड लाइन काउंसलर को सूचित कर बच्ची के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाली महिला सीमा देवी पत्नी रोहित द्वारा बच्ची को गोद लिये जाने की गुजारिश पर नवजात बच्ची को सीमा देवी को सौंप दिया।
नवजात बच्ची को पाकर बच्ची को गोद लेने वाली सीमा देवी देवी व उसके पति रोहित के अलावा उनके स्वजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।जिन्होंने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल को बच्ची को उनकी सुपुर्दगी में देने के लिये आर्शीवाद व धन्यवाद से भी नवाजा।
Comments