अज्ञात चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
                                                            प्रतापगढ
30.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत को लेकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे सिकंदर मुरैनी गांव निवासी विक्रम सिंह पुत्र यज्ञ नारायण सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीते चौदह सितंबर को दिन मे तीन बजे उनके भाई विकास सिंह बाइक से लालगंज आये हुए थे। यहां लालगंज नगर स्थित बाघराय पेट्रोल पम्प के समीप अज्ञात कार ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे उनके भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इलाज के दौरान जिला अस्पताल रायबरेली मे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बुधवार की शाम अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने तथा गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments