गाइडलाइन मिलते ही प्रयाग राज से दौड़ने लगी रोडवेज की बसें

गाइडलाइन मिलते ही प्रयाग राज से  दौड़ने लगी रोडवेज की बसें

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी जून 1, 2020


गाइडलाइन मिलते ही प्रयाग राज से  दौड़ने लगी रोडवेज की बसें


कौशाम्बी । परिवहन निगम की गाइड लाइन जारी होते ही तय तारीख से सिटी बसें सड़कों पर चलने लगीं। गत दिनों शासन स्तर पर बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलन पर सहमति बनी थी। पहले दिन बसों का संचालन तो हो रहा है लेकिन रूटों पर बसों की तादात अभी कम हैं। यात्रियों के बढने पर बसें बढ़ाई जाएंगी। सिटी बसें भी चलने लगी हैं। सोमवार, 01 जून से लॉकडाउन-5 शुरू हो गया।

दो माह से अधिक समय के बाद रोडवेज बसें नियमित यात्रियों के साथ सड़कों पर नजर आयीं। सिविल लाइन और जीरो रोड बस स्टैंड से आज बसों का संचालन शुरू हो गया। पहले चरण में कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, बांदा रुट पर बसें चलाई गईं। अभी प्रदेश के अंदर यानी अंतरजनपदीय बसें ही चल रही हैं। दूसरे राज्यों अर्थात अंतर राज्यीय बसें नहीं चल रही हैं। अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना होने के लिए बस स्टैंडों पर चहल-पहल दिखी बस स्टैंड पर फिजिकल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन के अन्य मानकों का पालन कराया जा रहा है। ड्राइवर व कंडक्टर के साथ यात्रियों को भी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। सिविल लाइंस और लीडर रोड डिपो से बसें संचालित हो रही हैं।यात्रियों के आने-जाने के लिए रविवार को बसस्टैंड पर बैरीकेडिंग की गई है, ताकि थर्मल स्कैनिंग होने के बाद ही यात्री बसों में सवार हो सकें। बड़ी बसों में वैसे तो अमूमन 52 सीटें होती हैं, मगर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने लिए 35-40 यात्रियों को ही बैठाया जा रहा है।

जीरो रोड डिपो से चाक घाट, बांदा, चित्रकूट आदि के लिए जबकि सिविल लाइंस और लीडर रोड डिपो से कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ आदि के लिए बसें चलेंगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *