चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने उड़ाये,दी तहरीर
प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने उड़ाये, पुलिस को तहरीर
अज्ञात चोरों ने बीती गुरूवार की रात कमरे का ताला तोडकर घरेलू सामान व जेवरात आदि पर हाथ साफ कर दिया।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली के भेभौरा निवासी राधेश्याम अपनी पत्नी सुनीता के साथ दिल्ली मे कारोबारी के सिलसिले मे रह रहे है। सुनीता के पिता पूरे इच्छाराम निवासी छोटे लाल ने शुक्रवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती गुरूवार की रात चोरों ने सुनीता के घर की कुंडी काट डाला। बदमाशो ने घर के अंदर भी कमरो मे ताला तोडकर चोरी की वारदात अंजाम दी। गांव के लोगों ने घटना की सूचना सुनीता को दी तो पिता छोटेलाल पहुंचे और घर के अंदर टूटे तालों का नजारा देख दंग रह गये। छोटेलाल ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है, शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा। इधर सांगीपुर थाना क्षेत्र के विजहडी, सिलौधी गांव निवासी श्रवण कुमार तिवारी तथा सुनील कुमार तिवारी ने भी शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर अपने अपने घरो मे चोरी की वारदात की बात कही है। पीडित श्रवण कुमार व सुनील ने तहरीर मे कहा है कि वह बीती एक दिसंबर को भाई के बेटे की शादी मे शामिल होने जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर गये थे। घर मे महिलाएं सो रही थी। तभी मध्य रात्रि चोर खिडकी तोडकर कमरे मे घुस आये और कमरे मे रखे बाक्स तथा महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात व दस हजार नकद उडा ले गये। पीडित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। सांगीपुर एसओ जीतेन्द्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments