सीटीईटी परीक्षा में दिखी चौकसी, केन्द्रों पर रही गहमा-गहमी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 January, 2021 16:27
- 438

प्रतापगढ
31.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीटीईटी परीक्षा मे दिखी चौकसी, केंद्रों पर रही गहमागहमी
सीटीईटी की परीक्षा को लेकर रविवार को परीक्षा केन्द्रो पर कडी प्रशासनिक चौकसी दिखी। परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों व उनके अभिवावको का केन्द्रों पर जमावडा शुरू हुआ नजर आया। अझारा स्थित पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल मे सीटीईटी के प्रथम पॉली की परीक्षा सख्त माहौल मे सम्पन्न हुई दिखी। परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरे से भी कडी निगरानी जारी दिखी। परीक्षा केंद्र पर प्रथम पॉली मे नौ सौ तथा द्वितीय पॉली मे पांच सौ तैंतालिस परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं शांति और व्यवस्था की ताकीद सीओ जगमोहन व कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया भारी फोर्स के साथ स्वयं करते दिखे। इधर आइंसटीन पब्लिक स्कूल मे भी सीटीईटी की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। सीटीईटी परीक्षा होने के कारण रविवार को नगर की बाजार मे भीड़ भी दिखी। परीक्षा समयावधि मे वाहनो की तादात ज्यादा होने के कारण चौक पर जाम की स्थिति भी बन आयी। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मशक्कत कर किसी तरह जाम को नियंत्रित किया।
Comments