गृह स्वामी को कमरे में कैद कर सोने-चांदी के जेवर समेत 45 हजार नगद ले उड़े चोर
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 27 October, 2021 16:43
- 3677
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 27-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
गृह स्वामी को कमरे में कैद कर सोने-चांदी के जेवर समेत 45 हजार नगद ले उड़े चोर
पूर्व की कई घटनाओं का खुलासा न होने से चोर गिरोह के सदस्यों के हौसले बुलंद
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के शुक्लन के पूरा गांव में बीती रात घर में घुसे चोरों ने बक्सा तोड़कर सोने चांदी का जेवर कपड़ा समेत 45 हजार रुपए नगद उठा ले गए हैं घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी है लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है इसके पहले भी इसी थाना क्षेत्र में कई घरों में चोरी हो चुकी हैं जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के शुक्लान पुरवा गांव निवासी दिनेश शुक्ला पुत्र अमृत लाल शुक्ला के घर बीती रात करीब 2 बजे चोर गिरोह के सदस्यों ने धावा बोल कर पीछे की दीवार काटने का प्रयास किया लेकिन दीवार न कटने पर चोर गिरोह के सदस्य ऊपर छत पर चढ़ कर ऑंगन में कूद गए चोर गिरोह के सदस्य जब ऑंगन में कूदे तो कूदने की आवाज़ सुन कर दिनेश शुक्ला की आंख खुल गयी और वह बाहर निकलना चाहे लेकिन उनके कमरे के दरवाजे में बाहर से कुंडी बन्द थी जिस पर वह कमरे में कैद रह गए कमरे के भीतर कैद गृहस्वामी के हो हल्ला मचाने के बाद शोर गुल सुनकर बाहर के लोग इकट्ठा हुए बाहर से लोगो ने दरवाजा खोला तो देखा कि दूसरे कमरे में रखा बक्सा का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर 45 हजार रुपए नगद कपड़ा साड़ी आदि समान चोर उठा ले गए करारी थाना क्षेत्र के अर्का पुलिस चौकी में गृह स्वामी द्वारा चोरी की घटना की खबर दिया गया है लेकिन चोरी की घटना का सुरागरसी पुलिस नहीं लगा सकी है इससे पहले शिवनाथ के पूरा इब्राहिमपुर शुक्लन के पूरा में कई घरों में चोरी हो चुकी है जिनका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर सकी है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और इलाके की जनता बार-बार घटना होने से विचलित है।
Comments