गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर गेहूं खरीद की स्थिति का लिया जायजा

गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर गेहूं खरीद की स्थिति का लिया जायजा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। जून 03, 2020

रिपोर्ट- रविकान्त साहू चीफ ब्योरों


गेहूं क्रय केंद्र पहुंचकर गेहूं खरीद की स्थिति का लिया जायजा

गेहूं खरीद में किसी भी तरह से बिचौलियों का हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आज बुधवार को गेहूं खरीद केंद्र शमसाबाद किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचकर गेहूं खरीद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डीएम गेहूं क्रय केंद्र पर आए हुए किसानों से क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं के बारे में भी बातचीत की।

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीद किसी भी दशा में कम ना होने पाए।

उन्होंने केंद्र प्रभारी को गांव में भ्रमणकर किसानों को गेहूं विक्रय हेतु प्रेरित करने के लिए आदेशित किया। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रगति का प्रतिशत राज्य के औसत से कम है ऐसे क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह से बिचौलियों का हस्तक्षेप ना होने पाए। यह किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा गेहूं खरीद केंद्रों पर अधिक भीड़ न हो,  सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाता रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *