गंगा में स्नान करते समय युवक डूबा, तालाश जारी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
कानपुर
गंगा में स्नान करते समय युवक डूबा, तालाश जारी
कानपुर कमिश्नर रेट के थाना शिवराजपुर क्षेत्र स्थित सरैया गंगा घाट में बीती देर रात गंगा में स्नान करते समय युवक गंगा में डूब गया।
युवक संजू अपने दो दोस्तों के साथ सरैया घाट पर स्नान करने गया था।पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक हँसी निवादा गाँव निवासी संजू अपने दो दोस्त के साथ एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी नशे की हालत में थे तो बारात न जाकर सरैया घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचे, जहां संजू की स्नान करते समय डूब गया। पुलिस ने बताया संजू के कार में कपड़े व मोबाईल मिला है।
संजू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.वही ग्रामीण घाट पर युवक के डूबकर लापता होने की तरह-तरह की चर्चाएँ करते नजर आए।
Comments