गंगा में डूबने से दो लोगों की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशांबी 7 जून 2020
रिपोर्टर मुकेश कुमार
गंगा में डूबने से दो लोगों की मौत
कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज ब्लॉक के नसीरपुर गांव के रहने वाले दो लड़के गौसरी घाट में डूब गए बड़ी मशक्कत के बाद एक को बाहर निकाला गया। जिसका नाम धीरज पाल स्वर्गीय रामदेव उम्र 18 वर्ष इसकी लाश मिल गई है। दूसरा अशोक पाल s/o राम मिलन उम्र 18 वर्ष इसकी लाश नहीं मिली है।
यह दोनों नसीरपुर के रहने वाले हैं। मौके पर कोखराज पुलिस मैं फोर्स के साथ और मूरतगंज चौकी इंचार्ज मैं फोर्स के साथ पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाए बाहर निकलवाने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए । परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Comments