गरीबों का आवास चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ।

गरीबों का आवास चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट ।

प्रतापगढ़

22. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

गरीबों का आवास चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक के काशीपुर डुबकी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के मिली भगत से ग्रामीणों के साथ छल किया गया जिसमें शेक डाटा सूची 2011 में नाम होने पर भी लाभार्थी को धन न देकर प्रधान व सचिव खुद पैसा डकार गये।

जिससे आज भी लाभार्थी कच्चा मकान व छप्पर में गुजर, बसर करने को मजबूर है भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सपनों पर कालिख पोतने में बिहार ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं। जिला प्रशासन भी मूक दर्शक बना है।

लाभार्थी की मानें तो जब उनको पता लगा हमारे नाम पर आवास आया है ग्राम प्रधान व सचिव ने किसी और के खाते में पैसा डाल कर निकाल लिया है तो लाभार्थी के पैरों तले जमीन खिसक गई।आनन- फानन में लाभार्थी ग्राम प्रधान के घर पहुंच गया ।जब उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब से आज तक लाभार्थी ब्लॉक से लेकर जिले व कोर्ट के चक्कर लगा रहा है।

क्योंकि लाभार्थी को डर है कि कहीं उसके पास भी नोटिस न पहुँच जाय जैसे कि बिहार ब्लॉक के अन्य गाँवों में हुआ है।पर आज तक प्रार्थी को न्याय नहीं मिल सका है ।लाभार्थी का नाम भोले पुत्र बब्बन, देशराज पुत्र रामसुन्दर, छोटेलाल पुत्र भगौती, बलई पुत्र गयादीन,आखिर ऐसा क्या कारण है कि जिले में बैठे सम्बन्धित अधिकारी इन भ्रष्ट कर्मचारियों व जालसाज प्रधानों पर नकेल कसने में गुरेज कर रहे हैं।

क्या भ्रष्टाचारियों के आगे नतमस्तक हो गया जिला प्रशासन या फिर उनकी भी रजा मन्दी से खेला जा रहा है ये भ्रष्टाचार का गन्दा खेल।आखिर बिहार ब्लॉक के प्रधानों से क्यों डरता है जिला प्रशासन क्या उन्हें भी फर्जी मुकदमें का डर सताता है या फिर बराबर की भागीदारी रहती है।पात्रों के नाम से आवास का पैसा निकाल कर प्रधान व सेक्रेट्री गुलछर्रे उड़ा रहे हैं और कथित लाभार्थी अधिकारियों के चौखट का चक्कर लगा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *