जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 January, 2021 18:24
- 485

प्रतापगढ
26.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
आज दिनांक 26.01.2021 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में 72 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.इस अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ सर्वदा नंद द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया और राष्ट्र ध्वज की सलामी ली गई. जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री/मंत्री माध्यमिक शिक्षा के संदेश का वाचन किया गया तथा समस्त स्टाफ को अपना श्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया. जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय प्रतापगढ़ के निर्देश पर डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक के संदेश का वाचन किया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देश पर कार्यालय की बड़े बाबू श्रीमती सीमा सिन्हा और स्टेनो अखिलेश भारती द्वारा समस्त स्टाफ को स्वच्छता आदि की शपथ दिलाई गई.इसके बाद जीजीआईसी प्रतापगढ़,श्रीराम बालिका इंटर कालेज चिलबिला,साकेत गर्ल्स पी जी कालेज प्रतापगढ और पी बी इंटर कालेज प्रतापगढ सिटी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य, श्रीमती सीमा सिन्हा, अभिषेक मिश्रा, अखिलेश भारती, राम शिरोमणि, राजेश पाल, राघवेन्द्र कुमार शुक्ल सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त स्टाफ,विद्यालयों के गाइड टीचर सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल समस्त छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक मिश्रा द्वारा किया गया।
Comments