राज्यपाल से गोल्ड मेडल पाकर गदगद दिखीं मेधावी छात्राए
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 March, 2021 19:40
- 592

प्रतापगढ
05.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राज्यपाल से गोल्ड मेडल पाकर गदगद दिखीं मेधावी छात्राएं
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय की छात्राओं को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल मिलने पर यहां विद्यालय प्रबंधक समेत शिक्षकों व कर्मचारियों में शुक्रवार को हर्ष का माहौल देखा गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की बीपीएड की छात्रा प्रियंका त्रिपाठी, एमपीएड की छात्रा आकांक्षा मिश्रा, बीलिव की छात्रा अनुष्का श्रीवास्तव, एमलिव की छात्रा काम्या पाण्डेय एवं एमएड की छात्रा भाव्या मिश्रा को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को यह सम्मान शुक्रवार को प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया विश्वविद्यालय प्रयागराज में हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों प्रदान किया गया। राज्यपाल के हाथों मेडल पाकर मेधावी खुशी से फूले दिखे। वहीं महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रो. शिवाकांत ओझा, प्राचार्य डा. अमित सिंह, निदेशक डा. संदीप, रूबिता सिंह, प्रकाश सिंह, मनीष शुक्ल, रविकांत कौशल, आशुतोष शुक्ल, राजेश सिंह आदि ने खुशी जताते हुए मेधावी छात्राओं को बधाई दी है।
Comments