प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा से बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ गदगद

प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा से बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ गदगद

प्रतापगढ 


21.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रशंसा से बेसिक शिक्षा  विभाग प्रतापगढ गदगद




प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर तुलसी सदन प्रतापगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि विधानसभा परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर  मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चों द्वारा बनाया गया महिला सुरक्षा संबंधी मॉडल की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इससे प्रभावित होकर माननीय मुख्यमंत्री योगी तक बात पहुंचा दी।

।दिनांक 19 मार्च 2021 को जनपद स्तर पर सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ था जिसके अंतर्गत प्रत्येक विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह मान्धाता के बच्चों ने बड़ा नाम रखा है । यह बच्चे अपना स्टॉल लगाकर बेसिक विभाग की प्रदर्शनी लगाई थी और मुख्य अतिथि ने बेसिक विभाग की प्रदर्शनी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनी घोषित किया, इन्हीं बच्चों के कारण। बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से मुख्य अतिथि को बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना तभी साकार होगा जब हम बेटियां सुरक्षित रहेंगे। आदतन अपराधी हो या कोई और उनके लिए देश व प्रदेश के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में बायोमीट्रिक सत्यापन मशीन होनी चाहिए ।इससे पुलिस के प्रति विश्वास ही बढ़ेगा। वह मुख्य अतिथि बायोमेट्रिक सत्यापन मशीन में स्वयं उंगली रखकर अवलोकन किया क्रियाशील मशीन देखकर चकित हो गए। और कहां यह तो महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति का एक हिस्सा है।इन बच्चों ने मुख्य अतिथि के समक्ष जो विचार मॉडल के माध्यम से रखा उसकी भूरि भूरि प्रशंसा उन्होंने किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बात को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा दिया गया वहां से मुख्यमंत्री कार्यालय से भी बीएसए के पास फोन आया जिस पर बीएसए उन बच्चों को बधाई दी साथ ही बच्चों के गाइड टीचर मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के राज्य पुरस्कार प्राप्त मुहम्मद फरहीम को बधाई दी। खंड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी, शिक्षक संकुल, के साथ पूरे स्टाफ को बधाई दिया और कहा हमें इन बच्चों के ऊपर बहुत गर्व है। इन बच्चों ने बहुत अच्छा काम किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *