जनपद के समस्त ब्लाकों में खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में टीवी/एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसार के सुन व देख कर हुए गदगद किसान

जनपद के समस्त ब्लाकों में खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में टीवी/एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसार के सुन व देख कर हुए गदगद किसान

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जनपद के समस्त ब्लाकों में खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में टीवी/एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसार के सुन व देख कर हुए गदगद किसान





रायबरेली-- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 97वीं जयन्ती पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन व पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के सभी ब्लाकों में खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया व टीवी/एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसारण देखा गया। सभी ब्लाकों में आयोजित हुए सजीव प्रसारण आदि कार्यक्रमों को नोडल अधिकारियों सहित विधायक दल बहादुर कोरी, राम नरेश रावत, दिनेश प्रताप सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह आदि सहित गणमान्यजनों ने ब्लाकों के किसानों के बड़ी संख्या में सुना व देखा व जाना। टीवी/एलईडी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ने सजीव प्रसारण के दौरान वर्चुअल के माध्यम से एक क्लिक के माध्यम से आॅनलाईन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में पलभर में स्थानान्तरित कर प्रत्यक्ष लाभ दिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के 2.13 करोड से अधिक किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 4260 करोड़ की सम्मान राशि हस्तांतरण किया गया। सजीव प्रसारण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अनुकरणीय नेतृत्व था, जिसने 21वीं शताब्दी के मजबूत एवं खुशहाल भारत की नींव रखी। उनकी दूरदर्शी नीतियों ने विभिन्न क्षेत्रांे में प्रत्येक भारतीय के जीवन को छुआ है। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि हर पीड़ी का मूल्यांकन दो बातो से होगा एक मापदण्ड और उसका सम्मान उन्होंने जो रास्ता दिखाया व एक सुशासन के संवाहक का रहा था जिससे विरास्त में समस्याओं को सुलझाया गया है। किसानों के जीवन में खुशी से हम सबको भी खुशी मिलती है। पावन दिवस है किसान सम्मान निधि मिली है कई चीजे संगम बने आई है। क्रिसमस का त्योहार विश्व प्रेम शान्ति संदभाव का संदेश देता है। गीता जंयती मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी जयंती है। अटल जी ने गीता के संदेशों के अनुरूप जीवन को यापन किया उनका मानना था स्वाभाविक कर्मो को तत्परता से जो करता है उसे सिद्धि प्राप्त होती है। अटल जी सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित था। उन्होंने किसानों से कहा कि वह गुमराह न हो सत्य को परख कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने 21वीं सदी में किसानों को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है उसके सुख समृद्धि में अच्छी बढ़ौतरी हो तथा किसानों के अधिकारों व सुरक्षा आदि के लिए सरकार पूरी तरह दृढ संकल्पित है। इसे अलावा प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही देश के कई राज्यों के किसानों से सीधा संवाद किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *