गुडम्बा पुलिस ने वांछित गंगेस्टर अपराधी को पकड़ा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
गुडम्बा पुलिस ने वांछित गंगेस्टर अपराधी को पकड़ा
राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ से गैंगस्टर से वांछित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे जानकारी के लिए बता दे राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा के थाना प्रभारी रीतेंद्र प्रताप सिंग ने टीम गठित करके खतरनाक शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है । मिली जानकारी के अनुसार अपराधी का नाम रवि कुमार उर्फ छोटू पुत्र विनोद उर्फ सन्तरी निवासी केदारटांडा लालपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर का निवासी है ये लखनऊ में रहकर बड़ी बड़ी बारदातो को अंजाम देता था और इसके खिलाफ गाजीपुर थाने व इंद्रानगर में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है आज गुडम्बा थाने के उप निरीक्षक गणेश सिंग कॉंटेबल यस पल सिंग मोहमद नदीम व संजय कुमार रावत ने इस गैंगेस्टर से वांछित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
Comments