गड्ढायुक्त सड़क पर गिरकर आए दिन हादसे का शिकार हो कर घायल होते हैं लोग
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 13:09
- 2866
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 17/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
गड्ढायुक्त सड़क पर गिरकर आए दिन हादसे का शिकार हो कर घायल होते हैं लोग
चायल तहसील से लेकर पूरामुफ्ती थाना तक की सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल
कौशाम्बी। सूबे के मुखिया प्रदेश की सड़कों को लेकर मंच पर खड़े होकर अपने लंबे - चौड़े अभिभाषण में प्रदेश की सड़क गड्ढामुक्त होने का दावा भले ही ठोकते हों लेकिन ऐसा बिल्कुल ही नहीं है। प्रदेश भर में कई ऐसी सड़कें है जो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सौतेला व्यवहार करते हुए गड्डा युक्त सड़कों का मरम्मतीकरण कराने के बजाए उक्त सड़कों की तरफ से मुंह फेर लेते हैं। सूबे की खस्ताहाल एवं गड्ढायुक्त सड़क की हालत देखकर योगी सरकार के प्रति लोगों का मन विचलित होने लगा है। गड्ढायुक्त सड़क पर पानी भरा होने के कारण आए दिन गड्ढायुक्त सड़क पर गिरकर लोग गंभीर घायल हो जाते हैं। गड्ढायुक्त सड़क पर गिरकर घायल हुआ व्यक्ति सूबे के मुखिया के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारी को कोसते हुए अपने गंतव्य स्थान को चले जाते हैं जिससे योगी सरकार की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही है। गड्ढायुक्त सड़कों में एक सड़क चायल तहसील से लेकर पूरामुफ्ती थाना तक की सड़क मिशाल बनकर रह गई है। इस सड़क पर हर कदम पर एक गड्ढा बना हुआ है और इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है जिससे सड़क पर पदयात्रा कर रहे लोगों का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है। चायल तहसील से लेकर पूरामुफ्ती थाना तक की सड़क बेहद खराब होने के कारण आए दिन इस सड़क पर लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं और सूबे के मुखिया को कोसते हुए अपने गंतव्य स्थान को चले जाते हैं। लेकिन इस सड़क की सुध लेने वाला जिम्मेदार अधिकारी कोई नहीं है। इस सड़क की हालत के जिम्मेदार ओवर लोड बालू वाहन हैं। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में ओवरलोड बालू वाहन गुजरते हैं जिससे सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है और इस सड़क पर जगह जगह दो से तीन फीट का गड्ढा हो गया है।
Comments