गड्ढा मुक्त या फिर गड्ढा युक्त, वाह रे योगीराज

गड्ढा मुक्त या फिर गड्ढा युक्त, वाह रे योगीराज

गड्ढा मुक्त या फिर गड्ढा युक्त, वाह रे योगीराज


बांदा सागर मार्ग पर एक फुट से अधिक गहरे हुए सड़क।


तीन दर्जन से अधिक हो चुके हैं घायल अब तक राहगीर।


(कमलेन्द्र सिंह )


*पी पी एन न्यूज़*


*जोनिहा/फतेहपुर।* योगीराज ने अपने तीन वर्ष के बीते कार्यकाल में गढ्डा मुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई में तब साबित कर दिया जब दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल की चौखट पर पहुंच चुके हैं और न जाने कितने राहगीर काल के गाल में समा चुके हैं, जिसका उदाहरण बिंदकी कस्बे से जुड़े जोनिहा चौराहा से मिलता है जो बांदा सागर प्रमुख मार्ग को जोड़ता है। 

         आपको बता दें कि कस्बा जोनिहा के प्रमुख चौराहा जहां से कानपुर से बांदा, पन्ना से सागर व फतेहपुर से प्रयागराज, अमौली से  जहानाबाद तथा घाटमपुर से झांसी के प्रमुख हाईवे मार्ग को जोड़ता है, जो वर्तमान में चारों तरफ की सड़कों में एक एक फुट के गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं, जिसमें थोड़ी सी बारिश होने पर सड़के समतल नजर आने लगती है जिससे आने जाने वाले अंजान राहगीर आए दिन इन खतरनाक गड्ढों में गिरकर चाहे वे बाइक व साइकिल सवार हो य फिर चार पहिया वाहन सभी डगमगाकर दर्जनों अब तक घायल हो चुके है जिन्हे अस्पताल की चौखट पर पहुंचने पर मजबूर होना पड़ा, साथ ही न जाने कितने राहगीर काल के गाल में समा चुके हैं। इन मार्गो से प्रतिदिन हजारों बड़े व छोटे वाहन गुजरते है, जिसमें सांसद, विधायक व राजनेता आते जाते रहते हैं। यदि रात में वाहन चालकों ने जोनिहा चौराहे से गुजरते वक्त सावधानी न बरती तो दुर्घटना निश्चित है। कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों जिसमें सुधीर यादव, सूरज विश्वकर्मा, धर्मपाल सिंह, राधेश्याम गुप्ता आदि ने बताया की कई बार इस समस्या को जनप्रतिनिधियों  के सामने रखा गया है।फिर भी चौराहे व आसपास की गड्ढा युक्त सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया, जबकि यही प्रमुख चौराहा कई जिलों को आपस में जोड़ता है यदि फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया इस योगीराज में जो भी फरमान प्रमुख मार्ग संबंधित गड्ढा मुक्त करने हेतु जारी किए गए हैं वह सभी अभी तक महज दिखावा साबित हो रहा है जो आगामी समय के लिए ठीक नहीं है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *