मरणासन्न पड़ी गाय की आंख को नोच कर खा रहे कौए, व्यवस्था के नाम पर हो रहा है खिलवाड़

मरणासन्न पड़ी गाय की आंख को नोच कर खा रहे कौए, व्यवस्था के नाम पर हो रहा है खिलवाड़

प्रतापगढ 



05.08.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मरणासन्न पडी गाय की आंख को नोच कर खा रहे कौवे, व्यवस्था के नाम पर हो रहा है खिलवाड़



प्रतापगढ जनपद के कालाकाकर विकास क्षेत्र के अंधरी पुर ग्राम पंचायत के अदलाबाद स्थित चर्चित गौशाला है, जहां पर आए दिन मवेशी मरते रहते हैं और उन्हें चुपचाप जंगल में फेंक दिया जाता हैइस हालत को देखकर ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों को भी की है, लेकिन कर्मचारी है जो की सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । वहां की स्थिति यह है कि आए दिन मवेशी बीमार होते हैं और तड़प तड़प के मर जाते हैं इस गौशाला की शिकायत होती है तो महज औपचारिकता के लिए जिम्मेदार अधिकारी वहां पहुंचकर कोरम पूरा कर देते हैं।अभी हाल ही में कुछ ऐसा देखने को भी मिला जैसे कि मंगलवार को लोगों की शिकायत पर प्रतापगढ़ जिले के मुख्यपशु चिकित्सक वी पी सिंह गौशाला पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि यहां पर रात में गेट खोल कर चौकीदार द्वारा मवेशियों को बाहर हांक दिया जाता है और बीमार होकर मर जाने वाले मवेशियों को जंगल में फेंक दिया जाता है ,उनके सामने दिखाने के लिए कालाकाकर ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात पशु डॉक्टर ओम प्रकाश यादव वहां पर पड़ी मरणासन अवस्था में मवेशी को उपचार किया और वही दूसरे दिन बुधवार को मवेशियों को देखने के लिए गौशाला में कोई नहीं दिखा और मरणासन्न अवस्था में पड़ी गाय के आंख को कौवे नोच नोच कर खा रहे हैं जिस की पीड़ा से गाय तड़प रही है। योगी सरकार में जब छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को कोई जिम्मेदारी नही समझ आ रही है तो आगे की कोई बात ही करना बेकार है। आखिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भाग क्यों रहे है और अगर भाग रहे है तो शासन इन पर कोई कार्यवाई क्यों नहीं कर रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *